आगरा विद्युत विभाग में उपभोक्ताओं से अवैध वसूली के मामले में अधिकारियों ने घूसखोर जेई को किया निलंबित संविदा कर्मचारियों को धमकाते हुए का वीडियो वायरल हो गया जिससे वहां के कर्मचारियों में हड़कंप मच गया संविदा कर्मचारियों को धमकी देने वाले जेई को विद्युत विभाग के कुछ कर्मचारी ही उसे संरक्षण दे रहे थे जिससे वहां पर उपस्थित गांव के लोगों में आक्रोश देखने को मिला
निलंबित जेई गांव में जाकर उपभोक्ताओं से बयान पलटने के लिए लगातार उन पर दबाव बना रहे थे और लगातार वह सुर्खियों में आ रहे हैं इस तरह के मामले से विद्युत विभाग की किरक्री हुई है और घूसखोर जेई के धमकाते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर भी बहुत तेजी से वायरल हो रहे हैं
सूत्रों के अनुसार पूर्व मंत्री अरिदमन सिंह और पिनाहट एसडीओ मनोज महाजन घूसखोर जेई संजीव कुमार जैन के लिए बार-बार सिफारिश लगाने की कोशिश कर रहे हैं यदि वहां के सूत्रों की माने तो विद्युत विभाग के नाम पर भक्तों से कई लाख रुपए की अवैध वसूली हुई जिस पर घूसखोर जेई की विभागीय जांच चल रही है यह मामला चिनहट उप विद्युत खंड क्षेत्र के अंतर्गत पिढोरा का है जो कि आगरा जिले में आता है