गाजियाबाद , दिनांक 29, नवंबर को 1857 की क्रान्ति के सूत्रधार मातादीन भंगी के जन्मदिवस पर बहुजन जागरूक मंच की ओर से एक विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमे भाग लेते हुए भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा की राष्ट्रीय कार्यसमिति के सदस्य अशोक संत ने मातादीन भंगी को महान स्वतंत्रता सेनानी बताते हुए समाज को उनका परिचय कराया श्री संत ने कहा मातादीन भंगी ने दलित समाज का नाम रोशन ही नहीं किया उन्होंने देश का भी नाम रोशन किया 1857की क्रान्ति के वह असली सूत्रधार थे इसलिए उनका नाम एफ आई आर में पहले नंबर पर था मंगल पांडे को भी मातादीन भंगी से ही प्रेरणा मिली ना वो कारतूसों में गाय व सूअर की जानकारी देते ना 1857 में गदर होता सभी वक्ताओं ने उनको अपनी श्रधांजलि अर्पित करते हुए उन्हे महान महापुरुष बताया !

