उत्तर प्रदेश के अंदर लगातार अपराध के मामले बढ़ते जा रहे हैं एटा के बाद फिर हुआ एक ओर अधिवक्ता घटना का शिकार हमारे उत्तर प्रदेश का अधिवक्ता सुरक्षित नहीं है। दिनांक 5 जनवरी 2021 को गाजियाबाद जिला एवं सत्र न्यायालय के अधिवक्ता श्री प्रमोद ए आर निमेश जी चेम्बर न0 994 सिविल कोर्ट गाजियाबाद, उत्तर प्रदेश अपने कार्य को निपटा कर घर की ओर अपनी कार से जा रहे थे कि अधिवक्ता भाई वसुंधरा महावीर चौक गाजियाबाद कार से जैसे पहुंचे लुटेरों ने कार को हथियारों के बल पर रुकवा लिया और उनकी कार, सोने की चैन कलाई घड़ी व 42000/= रुपये नगद लूट लिए ।यह घटना कैमरा में कैद है पीड़ित अधिवक्ता ने थाना-इन्दिरापुरम, गाजियाबाद में लिखित तहरीर दी उपरांत अभियुक्तगण कार समेत पकड़े गए लेकिन अभी तक राजनीतिक प्रभाव के कारण एफ आई आर दर्ज नहीं की गई । सूत्रों के अनुसार जानकारी मिलन के बाद पता चला कि अभियुक्तों को सत्ताधारी राजनैतिक दबाव के चलते आज शाम 6-1-2020 लगभग 7 बजे छोड़ दिया और थाने से आते ही अधिवक्ता साथी को जान-माल की धमकी मिलने लगी है।
साथियों यूपी पुलिस द्वारा अधिवक्ताओं के साथ अशोभनीय कार्य करने का यह पहला प्रकरण नहीं है। आज सभी अधिवक्ता साथियों ने प्रमोद ए आर निमेश जी (अधिवक्ता) की जान माल की सुरक्षा के लिए हर जिले में ज्ञापन दिया। और सभी अधिवक्ताओं का कहना था कि यदि वकील साहब के साथ कोई अप्रिय घटना घटती है तो उसके लिए अभियुक्त के साथ साथ, उत्तर प्रदेश पुलिस व सरकार उत्तरदायी होगी।